free में Blog या Website कैसे बनाए ? (Easy hindi Explained)

Free-Blogging-banana-sketch

जैसे कि आप लोग जान चुके होंगे कि Blogging क्या  होती  है? अब होता क्या है आपको भी Blogging पसंद आने लगती है और आप भी अपना खुद का एक Blog Create करना चाहते है।

लेकिन Blogging Start करने के लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि आखिर Blogging कहाँ से शुरू करे ? । ज्यादातर  लोग ढूंढते है कि Blogging free में कैसे start करे?

चिंता मत करिए। आज मै आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे अपना खुद का Blog create कर सकते है और वो भी बिलकुल Free में। जी हां बिलकुल फ्री में । 

मै आपको बता दू की मैने भी इसी free website से अपनी blogging करनी शुरू करी थी। तो चलिए बिना समय गंवाए शुरू करते है। पर उस पहले चलीए कुछ Important कांसेप्ट clear कर लेते हैं।

पहले तो यह जान लेते है कि एक ब्लॉग और एक वेबसाइट में क्या difference होता है?


एक Blog और Website में  क्या Difference होता  है?

क्या आप जानते है की सभी Blog एक टाइप कि website होती है?

एक Blog और एक Website में सबसे बड़ी difference तो ये है कि Blog लगभग Daily Basis पर अपडेट होते रहते  है। Blog में हमेशा नए कंटेंट create या अपडेट होते रहते है।

ब्लॉग में सभी पोस्ट एक Chronicle order में होते है। जैसे जो नई पोस्ट होती है वो तो सबसे ऊपर आती है और पुरानी posts नीचे होती चली जाती है।

जबकि दूसरी तरफ website बिलकुल अलग है ब्लॉग से। एक वेबसाइट में आर्टिकल्स daily basis पर updated नहीं रहती है।

दूसरी ओर अगर एक आसान language में कहा जाए तो सभी ब्लॉग्स एक वेबसाइट हो सकते है लेकिन एक वेबसाइट कभी भी एक Blog नहीं कहीं जा सकती हैं।

आशा है कि आप एक ब्लॉग और एक वेबसाइट के बीच के अंतर को अच्छी तरह से समझ गए होंगे।

चलिए अब Blogging Concept की तरफ भी थोड़ी नहर मार लेते है ताकि जो ब्लॉगिंग के बारे में जानते नहीं है उन्हें भी थोड़ी हेलो मिल जाए।


Blogging क्या है?

एक बहुत जगह होगी जहां से आप Blogging की A to Z Defination जान सकते है।

लेकिन मै आपको एक आसान language में समझता हूं blog कि correct defination क्या है?

असल में अगर एक Simple language में बात करे तो Blogging का correct परिभाषा है अपने अंदर के विचारों को बाकी लोगो के सामने लिखकर जाहिर करना।

हर इंसान के अन्दर कुछ बा कुछ खूबी होती हैं। लेकिन उसे मौका नहीं मिलता एपनी एक खूबी को दूरी को सामने define करना।

लेकिन ब्लॉगिंग ने इसे आसान बना दिया है। अब आप अपने अंदर का talent दूसरो को दिखाकर उनकी मदद भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप इससे घर बैठे online Earning भी कर सकते है।

है ना एक आसान और बेहतरीन method अपना talent भी दिखने का , दूसरी की मदद भी करने का और साथ ही साथ अपनी मेहनत की अच्छी खासी कमाई भी करा सकते है आप।

तो चलिए अब जान लेते है कि आप अपना एक Free का Blog कैसे बना  सकते है वो भी एक Trusted website से।

Blogging के बारे में और जानने  के लिए, ये Post पढ़ें: What is Blogging and How to make 1000$ per day with it?


Free में Blog कैसे बनाए?

असल में फ़्री में ब्लॉग बनाने का मतलब क्या है?
इसका मतलब है बिना कोई पैसे खर्च करे, बिना Domain और बिना hosting के वेबसाइट बनाना।

जादातार दो websites है जहां लोग जादा पसंद करते है अपना नया ब्लॉग बनाना - ये साइट्स है WordPress or Blogger। दोनों साइट में ही free में Blog बनाने करने का option है।

अगर आप Blogging में नए है या अपना पहला  ब्लॉग सुरू करना चाहते है तो मै आपको सिर्फ और सिर्फ Blogger है recommand करूंगा।

जानते हैं क्यों?
ये बात सही है कि WordPress ब्लॉगर से कई गुना बढ़िया है और उसमें अच्छे features भी है। लेकिन सिर्फ तब अगर आप खुद की domain और hosting खरीदते करते है तब।

ओर अगर बात करे की wordpress में फ्री वेबसाइट वाले ऑप्शन की तो वो ब्लॉगर से अच्छा नहीं है। वर्डप्रेस में फ्री वेबसाइट बनाने पे आपको ब्लॉगर जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

उसमें सिर्फ और सिर्फ कंटेंट या आर्टिकल्स लिखने का ही ऑप्शन होगा। यानी आप अपनी theme bhi नही बदल सकते और ना ही दुसरे customisations कर सकेंगे।

यही एक कारण है कि मै आपको अपने personal experience से ब्लॉगर से ब्लॉग create करना suggest करूंगा अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो।

तो चलिए जान लेते है स्टेप तो स्टेप process ki अपना खुद का एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाए।


ब्लॉगर में एक फ्री का ब्लॉग कैसे बनाए?


आपको बता देता हूं कि ब्लॉगर एक गूगल कि ही एक featured वेबसाइट है जहा आप freely trust कर सकते है।

यहां ना ही आपको किसी hosting की जरूरत है और ना ही कोई compulsory domain की requirements पड़ती है। Blogger आपको एक free का subdomain प्रोवाइड करवाता है जैसे www.example.blogspot.com .

Step 1. Blogger की Official Website पर  जाएं (www.blogger.com)

Step 2. Start a New Blog के  option पर click करे।



Step 3. अपना एक Email address चुने या नया account create करके signup करे। 




Step 4. आप अब Blogger पर redirect हो जाएंगे। नीचे दिए गए image की तरह आपको भी एक option दिखेगा कि "Create a New Blog".





Step 5. Neccessary Details fill करे। 



 मुबारक हो आपको खुद का free Blog तैयार है। अपनी पहली Post Create करने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन "New Post" पर क्लिक करके अपनी नई पोस्ट क्रिएट कर सकते है।


Create-a-new-post-option-sketch

अब आपको नीचे दिए गया इमेज की तरह ऑप्शन दिखेंगे। 

अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए एक सूटेबल टाइटल चुने। पोस्ट लिखते time एक heading  जरूर लिखे। 



Creating-a-new-post-screenshot


मुझे आशा है कि आपको मेरी पोस्ट " अच्छी से समझ आती होगी। 

कृपया नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि मेरी ये पोस्ट कैसी थी। ताकि मुझे भी अपनी मेहनत पर गर्व हो।

धन्यवाद, अपना कीमती समय देने के लिए।
free में Blog या Website कैसे बनाए ? (Easy hindi Explained) free में Blog या Website कैसे  बनाए ? (Easy hindi Explained) Reviewed by Gyanions on September 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.